
खंडवा में रेल स्टेशन पर शार्ट सर्किट से आग:प्लेटफॉर्म पर आरओ वाटर सिस्टम जला, बुझाने के लिए आधे घंटे मशक्कत, दानापुर एक्सप्रेस प्रभावित
खंडवा के रेलवे स्टेशन पर रविवार को सुबह 6.40 बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित एक रुपए में पानी बॉटल भरने वाले आरओ वाटर सिस्टम में अचानक आग लग गई। यहां दानापुर एक्सप्रेस आकर खड़ी ही हुई थी कि, आग भभक उठी। आग को बुझाने में स्टेशन पर कुलियों ने मदद की, टंकियों से पानी