मंगलवार दोपहर को खंडवा रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। इस स्पेशल ट्रेन में खंडवा से 298, खरगोन से 200, हरदा से 225 और सीहोर से 250 तीर्थयात्री अयोध्या दर्शन के लिए रवाना हुए। स्टेशन पर जिपं अध्यक्ष कंचन तनवे, भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, राजेश तिवारी, सुनील जैन, मंगलेश तोमर, मुकेश तनवे सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे। तीर्थयात्रियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत कर उन्हें स्पेशल ट्रेन में बिठाया।
इधर, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत आगामी 16 मार्च को जिले के वरिष्ठ नागरिक कामाख्या देवी जा सकेंगे। इसके लिए इच्छुक वृद्धजन अपने आवेदन निकटतम नगरीय निकाय अथवा जनपद पंचायत कार्यालय में 5 मार्च तक जमा करा सकते है। आवेदक की आयु 60 वर्ष से कम नही होनी चाहिए तथा आवेदक आयकर दाता भी नही होना चाहिए। उसने पूर्व में इस योजना का लाभ नहीं लिया हो। आवेदन के साथ समग्र आईडी, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, वैक्सीनेशन सार्टिफिकेट की फोटोकॉपी एवं मोबाइल नंबर अनिवार्य रहेगा।

Author: liveindia24x7



