
KILLOD
ब्लाक के 523 विद्यार्थियों को है इंतजार:पूरे साल पैदल स्कूल पहुंचे विद्यार्थी, परीक्षा भी सिर पर, नहीं मिली साइकिल
सरकारी संस्थाओं की कार्यप्रणाली में लापरवाही का मामला शिक्षा विभाग में सामने आया है। कोरोनाकाल के दो साल से साइकिल से वंचित स्कूली विद्यार्थी इस साल भी पैदल ही स्कूल पहंुचे। अब परीक्षाएं सिर पर हैं लेकिन अबतक उन्हें साइकिल नहीं मिली। विद्यार्थी परीक्षा देने भी साइकिल से जा पाएंगे या नहीं इसे लेकर संशय