
KOTA
अब तक अस्पतालों को 10 करोड़ का नुकसान:आरटीएच का विरोध; दूसरे दिन भी अनशन पर रहे प्राइवेट डाॅक्टर, रजिस्ट्रेशन की प्रतियां जलाईं
शहर में बुधवार काे भी आरटीएच के विराेध में प्राइवेट डाॅक्टर्स की हड़ताल जारी रही। संघर्ष समिति के बैनर तले डॉ. नीलम खंडेलवाल का अनशन दूसरे दिन भी जारी रहा। उनका मेडिकल मुआयना किया गया। वजन करीब एक किलो कम हुआ है। अन्य सभी जांचें सामान्य हैं। उनके साथ डॉ. यशस्वी गौतम, डॉ. प्रियदर्शन शर्मा