
sagar
सागर में मंडप में पहुंचकर रुकवाया बाल विवाह: नाबालिग बेटी की मामा के घर से करा रहे थे शादी, वरमाला से पहले पहुंची पुलिस
सागर में देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम हथखोह में हो रहे बाल विवाह को पुलिस ने पहुंचकर रुकवाया है। परिवार वाले चोरी-छिपे मामा के घर से नाबालिग बेटी की शादी करा रहे थे। बारात आ चुकी थी। खाना चल रहा था और वरमाला की तैयारी थी। इसी बीच पुलिस मंडप में पहुंचकर गई और परिवार