Live India24x7

सागर में मंडप में पहुंचकर रुकवाया बाल विवाह: नाबालिग बेटी की मामा के घर से करा रहे थे शादी, वरमाला से पहले पहुंची पुलिस

सागर में देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम हथखोह में हो रहे बाल विवाह को पुलिस ने पहुंचकर रुकवाया है। परिवार वाले चोरी-छिपे मामा के घर से नाबालिग बेटी की शादी करा रहे थे। बारात आ चुकी थी। खाना चल रहा था और वरमाला की तैयारी थी। इसी बीच पुलिस मंडप में पहुंचकर गई और परिवार वालों को समझाइश देकर बाल विवाह रुकवाया।जानकारी के अनुसार रहली क्षेत्र की निवासी नाबालिग की शादी उसके परिवार वाले देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम हथखोह में रहने वाले मामा के घर से करा रहे थे। शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थी। शाम को मथुरा वृंदावन से दूल्हे के साथ बारात हथखोह पहुंच गई थी। बारातियों का स्वागत कर खाना चल रहा था। इसी बीच पुलिस को हथखोह में बाल विवाह होने की सूचना मिली।खबर मिलते ही विशेष किशोर इकाई, चाइल्डलाइन और देवरी थाना पुलिस की टीम ग्राम में पहुंच गई। जहां बारात आने के बाद वरमाला की तैयारी चल रही थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो परिवार वालों से बहस हुई। वहीं दुल्हन बोली कि वह अपनी पसंद से शादी कर रही है। लेकिन पुलिस ने परिवार वालों को समझाइश दी और बेटी की शादी बालिग होने के बाद करने की सलाह दी। समझाइश के बाद परिवार वाले माने और शादी रोक दी।विशेष किशोर इकाई की प्रभारी ज्योति तिवारी ने बताया कि रहली की रहने वाली नाबालिग की शादी मामा के घर से कराई जा रही थी। सूचना पर हथखोह पहुंचे थे। जहां बारात पहुंच चुकी थी और वरमाला की तैयारी चल रही थी। दुल्हन नाबालिग होने पर परिवार वालों को समझाइश दी गई। जिसके बाद बाल विवाह रोका गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7