आयकर विभाग की रेड का दूसरा दिन:पारस जैन और परिजनों के यहां 20 करोड़ रुपए की हुंडियां मिलीं , हवाला कारोबार के भी साक्ष्य
सराफा और रियल एस्टेट कारोबारी पारस जैन व उनके नजदीकी रिश्तेदारों के यहां आयकर विभाग को लगभग 20 करोड़ रुपए की हुंडियां मिली हैं। कार्रवाई के दूसरे दिन मंगलवार को पारस जैन के अलावा उनके रिश्तेदार बाबूलाल जैन, शैलेष जैन, सुजीत जैन, श्रेयांश जैन, नेमीचंद जैन और प्रभात जैन के पास से हुंडी के माध्यम