Live India24x7

महामृत्युंजय जाप शंकर पूजन कार्यक्रम संपन्न

 लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ जगदंबा पाठक की रिपोर्ट कटनी से

कटनी पौनिया प्रतिष्ठित पाठक परिवार से ओमकार पाठक जी के यहां पांच दिवसीय शंकर पूजन एवं महामृत्युंजय का जाप सतना गोरसरी से आए पंडित प्रभाकर शास्त्री एवं पंडित संदीप शास्त्री द्वारा शंकर जी की मिट्टी की मूर्ति बनाकर 5 दिनों तक विधिवत पूजन अर्चन कर महामृत्युंजय का जाप किया गया जो लगातार पांच दिनों तक चलते हुए हवन भंडारा के साथ आज समापन हुआ जिसमें यजमान ओमकार पाठक पत्नीकौशल्या बाई पाठक पुत्री सुमन तिवारी द्वारा रोजाना भोलेनाथ की मूर्ति का पूजन कर शाम को मूर्ति नदी में विसर्जन करते हुए भगवान से सभी को सुखी और संपन्न रखने की कामना के साथ पूजन हवन भंडारा किया गयाक की रिपोर्ट कटनी से

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज