Live India24x7

थाना जसो पुलिस की बडी कार्यवाही- 27 पेटी शराब ,छोटा वाहन (डग्गा) व एक मोटर सायकल सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

 ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी /लाइव इंडिया

सतना:पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में एस डी ओ पी नागौद श्रीमती विदिता डागर (IPS) द्वारा ‘ आगे बढ़ते कदम: युवा नशा निवारण ‘कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके तहत अनुभाग के सभी थाना क्षेत्रों को नशा मुक्ति की दिशा में ले जाने के लिए कदम बढ़ाए जा रहे हैं । इसमें मादक पदार्थों की खेती, परिवहन, वितरण एव सेवन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। युवा पीढ़ी ही हमारा भविष्य है और अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए यह आवश्यक है कि हम उन्हें मादक पदार्थों जैसे कि शराब,गाँजे, अफ़ीम, कोरेक्स सिरप इत्यादि के सेवन व नशे से बचाएं । इसी आवश्यकता को मद्धेनज़र रखते हुए थाना प्रभारी जसो के नेतृत्व में निम्नानुसार कार्यवाही की गई* । “

थाना प्रभारी जसो रोहित यादव द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र का गुण्डा बदमाश शराब तस्कर एक डग्गी में सुरदहा तरफ से शराब लेकर आ रहा है एंव स्वंय मोटर सायकल से रैकी कर रहा है जिसकी सूचना पर रवाना हो ग्राम चुनहा के पास एक मोटर सायकल व उसके पीछे पीछे एक डग्गी दिखाई दिया जिसको घेरा बंदी कर रोका गया जो मोटर सायकल चालक अपनी मोटर सायकल को खेत मे कुदा दिया जिसको स्टाफ की मदद से पकडा गया व वाहन को रोका गया जिसमे ड्रायवर के अलावा एक और व्यक्ति था जिनको अभिरक्षा में लेकर डग्गी वाहन के पीछे देखा गया तो डग्गी में कई कार्टून लोड होना पाया गया एंव मोटर सायकल चालक से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सुनील सिंह उर्फ संत सिंह पिता हरिगोविन्द सिंह परिहार उम्र 40 साल निवासी अमकुई का रहने वाला बताया एवं डग्गी चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम हीरामन कुशवाहा पिता मोतीलाल कुशवाहा उम्र 22 साल निवासी कलावल मोड़ जसो एवं इसके बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हरिओम दहायत पिता भोला प्रसाद दहायत उम्र 21 साल निवासी लोहादर थाना जसो का होना बताये । जिनके समक्ष कारटून को चेक करने पर 09 पेटी गोवा अग्रेजी शराब प्रत्येक कार्टून में 50 पाव प्लास्टिक की शीशी भरी 180 ML कुल 450 पाव एवं 18 पेटी कार्टून में देशी सफेद शराब प्रत्येक कार्टून में 50 पाव प्लास्टिक की शीशी भरी प्रत्येक शीशी 180 ML की कुल 900 पाव कुल 1350 पाव ( 243 लीटर शराब) कीमती 153000 रूपये एवं मोटर सायकल क्रमांक MP19MW3045 हीरो फैशन प्रो कीमती 100000 रूपये एवं SUPRO PROFIT TRUCK (डग्गी वाहन सफेद कलर की ) कीमती लगभग 600000 रूपये कुल कीमती 853000 का मशरूका गवाहानो के समक्ष जप्त कर पुलिस कब्जे लिया गया उक्त आरोपियों की कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया एंव कायमी उपरांत जे.आर पर न्यायालय पेश जाता है। तथा उक्त जप्तशुदा वाहन मोटर सायकल एंव डग्गी की राजसात की कार्यवाही की जा रही है । आरोपी संत उर्फ सुनील सिंह थाना जसो का गुण्डा बदमाश है जिसके विरूध्द थाना मे कई अपराध दर्ज है सुनील उर्फ संत सिंह को दिनांक 31/03/24.को 04 पेटी (190 पाव) शराब के साथ मोटर सायकल सहित पकडा गया था ।

जप्त मशरूका- 1. 27 पेटी ( 09 पेटी गोवा अग्रेजी शराब प्रत्येक कार्टून में 50 पाव प्लास्टिक की शीशी भरी 180 ML कुल 450 पाव एवं 18 पेटी कार्टून में देशी सफेद शराब प्रत्येक कार्टून में 50 पाव प्लास्टिक की शीशी भरी प्रत्येक शीशी 180 ML की कुल 900 पाव कुल 1350 पाव ( 243 लीटर ) कीमती 153000/-
2. मोटर सायकल क्रमांक MP19MW3045 हीरो फैशन प्रो कीमती 100000/- रुपये ।
3. SUPRO PROFIT TRUCK (डग्गी वाहन सफेद कलर की ) कीमती लगभग 600000/- रूपये सभी की कुल कीमत – 853000 रुपये ।

गिरफ्तार आरोपीयों का नाम पता – 1. सुनील सिंह उर्फ संत सिंह पिता हरिगोविन्द सिंह परिहार उम्र 40 साल निवासी अमकुई 2. हीरामन कुशवाहा पिता मोतीलाल कुशवाहा उम्र 22 साल निवासी कलावल मोड़ जसो ।
3. हरिओम दहायत पिता भोला प्रसाद दहायत उम्र 21 साल निवासी लोहादर थाना जसो जिला सतना ।

सराहनीय भूमिका – उनि.के.एन मिश्रा, सउनि प्रहलाद कुशवाहा ,प्रआर अखिलेश्वर सिंह,आर. रावेन्द्र रायकवार,राहुल द्विवेदी की विशेष भूमिका रही ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज