
हाई वोल्टेज केबल से टकराई बस हेल्पर की हुई मौत
सैयद इसाक अली इंडिया न्यूज़ डिंडोरी मंडला से डिंडोरी जुनवानी के लिए बरात उठाने के लिए आई थी बस बस के हाई वोल्टेज केबल के टकराते ही बस का है हेल्पर राहुल यादव की तत्काल में ही मौत हो गई और बस का ड्राइवर बेहोश हो गया एवं कंडक्टर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया