मौके से 17 हजार रुपये व एक मोटरसाइकिल बरामद
लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत के अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेन्द्रचन्द्र पाण्डेय के मार्गदर्शन में उ0नि0 दिनेशचन्द्र पाण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा कलवारा पुरवा मजरा भौंरी से अभियुक्त 1.रामदीन पुत्र रामेश्वर गुप्ता निवासी गायत्री नगर थाना कोतवाली नगर बांदा 2.शुभम श्रीवास्तव उर्फ कृष्णकान्त पुत्र रामकुमार निवासी पुरानी बाजार धुस मैदान थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 3.मुकेश सोनी पुत्र बोधनराम सोनी निवासी सोनारन का पुरवा मजरा शिवरामपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 4.चन्द्रिका मिश्रा पुत्र शिवऔतार मिश्रा निवासी बस स्टैण्ड के पास रामनगर थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों को हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से मालफड़ 10500/- रुपये, 52 अदद ताश के पत्ते व जामा तलाशी से 6500/- रुपये तथा एक मोटरसाइकिल रजि0 नं0 यूपी0-73 एए8874 बरामद हुये । अभियुक्तो के विरुद्ध थाना रैपुरा में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया