Live India24x7

Search
Close this search box.

जल गंगा अभियान के तहत की गई जल स्रोतों की सफाई,

शहपुरा। जल गंगा अभियान के तहत ग्राम पंचायत, ग्रामवासी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं समाजसेवी,

नवांकुर संस्था एवं महिलाओं की सामूहिक प्रयास से ग्राम गौरैया में श्रमदान से सार्वजनिक तालाब में जहरीले झाड़ियां को एवं कीचड़ को साफ सफाई कर जल स्रोत को स्वच्छ किया गया ताकि एकत्र होने वाले जल का सही सदुपयोग किया जा सके मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद एवं पंचायत के सामूहिक प्रयास से यह अभियान निरंतर सार्वजनिक जल छेत्र में कार्य करते हुए सामूहिक प्रयास से यह कार्य पूर्ण किया इस कार्य से ग्रामीणों में श्रमदान का भाव जागृत हुआ, कार्यक्रम का उद्देश्य गांव में स्थित जल स्रोत कुआ, बावड़ी, ताल तलैया एवं नदी ,नालों को स्वच्छ कर उन्हें गहरीकरण कर जहरीली झाड़ियां से मुक्त करना ताकि आने वाली वर्षा जल को अधिक से अधिक संग्रहण कर जल का संरक्षण कर सकें इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नवांकुर संस्था स्वामी विवेकानंद नवयुवक मंडल अध्यक्ष रामलाल रजक प्रकाश अग्रवाल ग्राम सरपंच अनूप कुशराम ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष देवा मरावी सचिव तोमर सिंह भावेदी मेंटर गोपाल रैदास मेट संजय झरिया मेहताब सिंह मरावी धनीराम टीकम, तीरथ सिंह परस्ते सुरेंद्र झरिया भगवती बाई में मेंबर उमाबाई मेंबर मुन्नीबाई बसंती बाई भागेश्वरी सूरज टेमरे एवं अन्य ग्रामीणों का सामूहिक सहयोग प्राप्त हुआ

liveindia24x7
Author: liveindia24x7