Live India24x7

नागद्वारी मेले में अवैध शराब माफियाओं की जमकर धरपकड़

संवाददाता, अनमोल राठौर

नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में नागद्वारी मेला क्षेत्र में अवैध कच्ची महुआ शराब के निर्माण, परिवहन, संग्रहण और विक्रय को रोकने के उद्देश्य से कलेक्टर नर्मदापुरम सुश्री सोनिया मीणा के निर्देश पर एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के बिक्री, निर्माण, परिवहन एवं संधारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग द्वारा आज दिनांक 02/08/2024 को पचमढ़ी के जलगली क्षेत्र, हिवर क्षेत्र, नालंदा टोला, बस स्टैंड क्षेत्र, और जटाशंकर क्षेत्र में दबिश दी गई। आज की कार्यवाही में 40 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त कर, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 04 प्रकरण कायम किए गए। आगामी दिवसों में भी इसी प्रकार कार्यवाही की जाएगी। जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत ₹ 8,000/- आंकी गई। मेला क्षेत्र में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में मद्यपान और अन्य मादक पदार्थों का सेवन न करने हेतु समझाइश दी गई।

कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू,आरक्षक कैलाश अखंडे, राजेश गौर , दुर्गेश पठारिया , योगेश कुमार तथा अन्य आबकारी बल का योगदान रहा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7