Live India24x7

जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कियान्वित

योजनाओं के संचालन-संधारण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, 2 अगस्त 2024/ जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन  द्वारा ग्राम पंचायतो के माध्यम से चयनित 5 विकासखण्डों के 30 युवा बेरोजगारो को नल जल मित्र कार्यक्रम के अंतर्गत  10 से  26 जुलाई तक 16  दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में | विकासखण्ड धार/नालछा/ तिरला/बदनावर एवं धरमपुरी के युवाओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त  किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कियान्वित योजनाओं के संचालन-संधारण के संबध में जानकारी एवं फिल्ड विजिट के माध्यम से मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इसी कड़ी में शुक्रवार को उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित प्रशिक्षर्णाथियों को नलजल मित्र कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किये गये। प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में  आर.के. नवीन कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड, सरदारपुर, राकेश डावर सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड, धार, नवलसिंह भुरिया सहायक यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड, सरदारपुर तथा  अनिल कुमार राजोरिया प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था धार एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था धार के शिक्षक एंव कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

Live india 24×7