Live India24x7

एसडीएम डिंडौरी ने 4 लाख रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की

इसाक अली लाइव इंडिया न्यूज़ 

डिण्डौरी में 07.05.2024 को नर्मदा नदी में डूबने से शिवकुमार पिता भीमसेन की मृत्यु हो गई,जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रकरण पर कार्रवाई करते हुए शिवकुमार के निकटतम वारिसान पत्नि सुनीता बाई पति शिवकुमार, निवासी ग्राम मड़ियारास,थाना डिण्डौरी, तहसील व जिला डिण्डौरी को राजस्व विभाग, के निहित निर्देश के प्रावधानों के अनुसार,नैसर्गिक विपत्ति / प्राकृतिक प्रकोप के अंतर्गत अनुदान सहायता राशि 4 लाख रूपये स्वीकृत की।

इसी प्रकार 30.06.2023 को किसलपुरी स्थित बछहा नाला के पुल को पार करते समय नाला में बाढ आ जाने के कारण डूबने से बिन्नू पिता माहू सिंह की मृत्यु हो गई,जिसके निकटतम वारिसान पुत्र गुलाब सिंह पिता बिन्नू, जाति कोल, निवासी ग्राम किसलपुरी, थाना डिण्डौरी, तहसील व जिला डिण्डौरी को राजस्व विभाग, के निर्हित निर्देश के प्रावधानों के अनुसार, नैसर्गिक विपत्ति / प्राकृतिक प्रकोप के अतर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन ने अनुदान सहायता राशि 4 लाख रूपये स्वीकृत करने के आदेश जारी किये।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7