Live India24x7

चलता फिरता मुफ्त अस्पताल द्वारा बिरला सीमेंट फैक्ट्री लेबर गेट में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

डॉ राकेश मिश्र है विशुद्ध समाजसेवी:पुष्पराज मिश्रा

89 मजदूरों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण 27 मरीजों को दी गई दवाइयां: श्रीमती मनीषा सिंह अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

सतना 2अगस्त!

डॉ राकेश मिश्र अध्यक्ष

पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा चलता फिरता मुफ्त अस्पताल द्वारा संतोषी माता मंदिर परिसर, बिरला रोड, बसोर बस्ती, कृषि उपज मंडी, आईटीआई के पीछे सेवा बस्ती में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।आगामी 10 एवं 11 अगस्त को सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्ण नगर में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का डोर टू डोर सघन प्रचार प्रसार किया गया। आज बिरला सीमेंट फैक्ट्री लेबर गेट में स्वास्थ्य परीक्षण हुये।आपका अस्पताल आपके द्वार मुफ्त अस्पताल के माध्यम से महिलाओं की जॉंच किया गया।

बिरला सीमेंट फैक्ट्री में अपनी सेवाएं देने वाले गेट के बाहर उपस्थित सभी ने अपना अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाते हुए सेवा न्यास द्वारा चलाए जा रहे मुफ्त अस्पताल की सराहना की व इस अभियान को प्रारंभ करने के लिए हर्ष व्यक्त किया।

डॉ राकेश मिश्र जी हैं विशुद्ध समाजसेवी:पुष्पराज मिश्रा

वार्ड क्रमांक 14 हनुमान नगर नई बस्ती के निवासी पुष्पराज मिश्रा ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि डॉ राकेश मिश्र जी के द्वारा विगत कई वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में कई कीर्तिमान अर्जित किए हैं। 

हमारे नगर सतना में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता सतना हाफ मैराथन का आयोजन भी डॉक्टर मिश्रा के द्वारा किया जाता है। जिससे हमारे सतना जिले को देश में नई पहचान अर्जित हुई है।

डॉ राकेश मिश्र जी विशुद्ध समाजसेवी हैं। उनके द्वारा नया अभिनव प्रयोग “आपका अस्पताल आपके द्वार “अभियान के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर प्रारंभ किया गया है। जो की हम सबके लिए प्रेरणादायक है।

पुष्पराज मिश्रा ने आगे कहा कि मैं पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के कई कार्यक्रमों में शामिल हो चुका हूं। अपने अनुभव से मैं यह कह सकता हूं कि डॉ राकेश मिश्र जी सच्चे समाजसेवी हैं और सतना के लिये हर दिन कुछ न कुछ करते रहते हैं।

89 मजदूरों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण एवं 27 मरीजों को दी गई दवाइयां: श्रीमती मनीषा सिंह

सेवा न्यास की महिला प्रमुख श्रीमती मनीषा सिंह ने बताया है कि बिरला सीमेंट फैक्ट्री में अपनी सेवाएं देने वाले

89 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ एवं 27 मरीजों को मुफ़्त दवाइयां प्रदान की गईं।

श्रीमती मनीषा सिंह ने आगे कहा कि नर सेवा ही, नारायण की सेवा है। इसी भाव को लेकर सेवा न्यास का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी सुविधानुसार जरूरतमंदों की सेवा कर रहा है।

परम पूज्य दद्दा जी के सपनों को डॉ. राकेश मिश्र जी साकार कर रहे हैं। ऐसे दीन दुखियों को जो कि आर्थिक अभाव के कारण अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाने में असमर्थ हैं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण उनके घर पर जाकर मुफ्त अस्पताल के द्वारा किया जा रहा है।

आज प्रमुख रूप से श्रीमती मनीषा सिंह, श्रीमती कीर्ति रतवानी, श्रीमती रश्मि सैनी, विजय सिंह पटेल, राजेश त्रिपाठी नीलू एवं सेवा न्यास के कार्यकर्ता उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7