Live India24x7

श्रीमती रामप्यारी त्रिपाठी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर साईं मंदिर धवारी में हुआ फल वितरण

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

सतना  25 जुलाई को

श्रीमती रामप्यारी त्रिपाठी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर साईं मंदिर धवारी में उनके परिजनों द्वारा फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

श्रीमती रामप्यारी त्रिपाठी जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती थी संपूर्ण जीवन काल में समाज के दीन दुखियों की मदद के लिए संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया।

उनकी पुण्यतिथि पर संपूर्ण त्रिपाठी परिवार नतमस्तक होकर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया व उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

इस दौरान अरुण कुमार त्रिपाठी बबलू, राजेश त्रिपाठी नीलू, यथार्थ ऑनलाइन के संचालक मुदित पांडे छोटू पांडे शुभम तिवारी प्रियंक त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी सनत त्रिपाठी, नमो त्रिपाठी व समाजसेवी परिवार जन उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज