Live India24x7

Search
Close this search box.

शिवरामपुर में हुई चोरी का पता लगाने में नाकाम रही जसो पुलिस 

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी 

 

सतना/नागोद: लोकपाल सिंह पिता अजय पाल सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी शिवरामपुर थाना जसो जिला सतना ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे घर के बगल में मेरे बड़े पिता स्वर्गीय श्री ओमकार सिंह का घर है जहां मेरी बड़ी मां पार्वती सिंह व उनके लड़के अलंकार सिंह रहते हैं दिनांक 9.7.2024 को रात 10:00 बजे खाना पीना खाकर दोनों लोग सो गए दिनांक 10 .7.2024 को रात लगभग 3:00 बजे जब बड़ी मां पार्वती जागी तो घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था फिर फोन लगाकर हम लोगों को बताएं तब हम लोग जाकर बाहर से गेट खोले अंदर जाकर देखें तो घर में रखी तीन अटैची नहीं थी बाहर जाकर देखें तो अटैची बाड़ी के पास पड़ी थी अटैची में रखे सोने की नथ व बेंदी तथा चांदी की पायल तथा ₹40000 नगदी नहीं थे कोई अज्ञात व्यक्ति दिनांक9_10.7.2024की दरम्यानी रात चोरी कर ले गया फिर हम लोग अपने सामान व चोर का पता तलाश करते रहे नहीं मिलने पर दिनांक 16.7.24 को थाना जसो में रिपोर्ट दर्ज कराई जसो पुलिस की विवेचना के दौरान चोरों के जूते मिले हैं जिसकी सिनाख्त पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । किंतु आज दिनांक तक चोरों का सुराग नहीं मिला है फरियादी लोकपाल सिंह ने थाना प्रभारी जसो व एसडीओपी नागोद आईपीएस श्रीमती विदिता डागर से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द कार्यवाही करे ताकि चोरों के हौसले न बढ़ सकें अब देखना यह है कि जसो पुलिस चोरों को कब और कैसे पकड़ती है आने वाला वक्त ही बताएगा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7