Live India24x7

गठित उड़न दस्ता ( एफएसटी), स्थैतिक जांच दल (एसएसटी) टीमों के साथ समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को सकुशल,निष्पक्ष,शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए गठित उड़न दस्ता ( एफएसटी), स्थैतिक जांच दल (एसएसटी) टीमों के साथ समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि आप लोगों को सभी संसाधन उपलब्ध कराए गये हैं लेकिन अभी तक कुछ भी सीज नहीं किया गया उन्होंने जनपद बांदा का उदाहरण देते हुए कहा कि लगभग तीन करोड़ रुपये सीज किए गए है यहां पर अभी तक कुछ नहीं सीज किया गया है इसमें प्रगति कराएं । उन्होंने कहा कि प्रेक्षक महोदया भी आई थी लेकिन आप लोग कहीं दिखे नहीं केवल ग्रुप में फोटो डाल देते हैं कोई गाड़ी नहीं मिलती है एवं लगभग डेढ़ महीने हो गए हैं लेकिन जनपद में कुछ सीज नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां पर माइन्स खनन का स्कोप है इसमें आप लोग मेहनत करें केवल ड्यूटी ना करें। उन्होंने यह भी कहा कि बैरियर से हटकर भी चेकिंग करें । जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग का सख्त निर्देश है कि कोई भी यदि कैश,सोना एवं शराब आदि लेकर जा रहा है उसको सीज किया जाए। उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी एक्टिविटी रोज कितनी गाड़ियां चेक की जा रही है इसकी रिपोर्ट शिफ्ट के अंत में ले। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी जगह ड्यूटी कर रही है आप लोग लगकर चेक करें एवं सीज भी करें। उन्होंने कहा कि अभी 9 दिन शेष है इसमें कोई शराब बाटेगा कोई पैसा बटेगा इस पर विशेष नजर रखें।

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि हम लोगों के पास इतना मैन पावर लगा और रिजल्ट शुन्य है इसमें मेहनत करे 8 घंटे की ड्यूटी लगी है तो इसमें ईमानदारी दिखाए। उन्होंने यह भी कहा कि शिफ्ट में महिला पुलिस कर्मियों की भी ड्यूटी लगेगी। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश सिंह सहित संबंधित एफ एस टी/ एसएसटी के मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7