ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
खरगोन ,बड़वानी । भगवानपुर लोकसभा चुनाव
के संबंध राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्की खत्री के द्वारा पदाधिकारी से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई ,इसमें बताया गया कि भाजपा उम्मीदवार गजेंद्र सिंह पटेल खरगोन ,बड़वानी लोकसभा सीट से लाख मतों से जीत कर ,यहां से कमल खिलकर मोदी की झोली में डालना है जिला अध्यक्ष अर्जुन यादव, जिला मीडिया प्रभारी ओम पटेल , पूर्व जिला अध्यक्ष खरगोन अरुण वर्मा , पूर्व जिला महामंत्री डॉ. कीर्ति राठौर , सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर मोदी की योजनाओं का बखान करना ,आपका वोट देश एवं राष्ट्रीय हित में डालें, आपका वोट विकास के लिए डालें , गारंटी सिर्फ भाजपा सरकार ओर मोदी सरकार की है, सभी पदाधिकारियों ने मोदी जी की राम -राम का संदेश आमजन को दिया।