Live India24x7

मतदाता जागरूकता अंर्तगत वीडियों मेकिंग के परिणाम घोषित

धार की शुभी शर्मा प्रथम, ग्वालियर की साक्षी श्रोत्रिय द्वितीय स्थान पर रही

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार 11 मई 2024/युवा मतदात भारत भाग्य विधाता प्रतियोगिता अंतर्गत वीडिया मेंकिग प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये गए। इसमें धार की शुभी शर्मा प्रथम स्थान पर रही, ग्वालियर की साक्षी क्षोत्रिय द्वितीय स्थान पर तथा तृतीय स्थान पर 3 प्रतिभागी रहे। जिनमें धार की सोनालिका निगम गुना के शिवा रघुवंशी एवं धार के अदीब खान शामिल है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने मतदाता जागरूकता अंतर्गत बनाए गए वीडियों में पुरस्कृत प्रतिभागियों को बधाई देते हुए प्रमाण पत्र एवं चेक का वितरण किया।  ज्ञात हो कि प्रतियोगिता का विषय ‘‘युवाओं को मतदान क्यों करना चाहिए’’ इस पर एक-एक क्लिप गुगल पर अपलोड की गई है।  वीडियो का आकलन कर 5 सदस्य की टीम द्वारा किया गया। इनमें प्रतिभागियों को प्रथम पुरूस्कार 15 हजार ( एक प्रतिभागी) ,द्वितीय को 10  ( एक प्रतिभागी) हजार तथा तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागी को 5 हजार रूपए ( तीन प्रतिभागी) को दिया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज