Live India24x7

वार्ड सड़क के किनारे बने पार्क की रेलिंग और कुर्सी हुई चोरी अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया सतना सतना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 जिला पंचायत के सामने पूर्व महापौर श्रीमती ममता पांडे और पूर्व पार्षद श्रीमती राधा श्रीवास्तव अपने कार्यकाल में अथक प्रयास से इस महत्वाकांक

 

अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया

वार्ड नंबर 34 जिला पंचायत के सामने सड़क के किनारे बने पार्क की रेलिंग और कुर्सी हुई चोरी

सतना सतना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 जिला पंचायत के सामने पूर्व महापौर श्रीमती ममता पांडे और पूर्व पार्षद श्रीमती राधा श्रीवास्तव अपने कार्यकाल में अथक प्रयास से इस महत्वाकांक्षी इस रोड धवारी और प्रेम विहार को जोड़ने वाली बाईपास सड़क बनवाने का संकल्प लिया था तब श्रीमती ममता पांडे जी महापौर थी तब यह प्रेम विहार बाईपास को अपने एमआईसी पास कर बनवाया था और प्रेम विहार और धवारी को जोड़ने वाली सड़क को नगर निगम के बजट से बनवाया गया था और इस रोड को और अधिक सुंदरता लाने के लिए उसे सड़क के किनारे पार्क का भी निर्माण कराया गया था और उसमें पौधों की अधिक सुरक्षा के लिए रेलिंग लगवाई गई थी और बीच-बीच में कुर्सियों को भी लगाया गया था जिससे कि सुबह और शाम महिलाएं और बच्चे और वृद्ध जनों के बैठने के लिए कुर्सी की पर्याप्त लगवाई गई थी परंतु कुछ शरारती तत्वों ने उसे रेलिंग और कुर्सी को चोरी करके ले गए और नगर निगम की हमेशा की तरह उदासीनता के कारण उस पार्क पर ध्यान नहीं दिया गया और ना किसी के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई गई वार्ड के पूर्व पार्षद श्रीमती राधा श्रीवास्तव ने कई बार जिला कलेक्टर नगर निगम कमिश्नर और महापौर से शिकायत की गई परंतुकोई कार्यवाही आज नहीं हुई पूर्व पार्षद राधा श्रीवास्तव ने यह कहा है कि अगर इसमें तत्काल कार्यवाही नहीं की गई तो मैं इसके लिए आंदोलन भी करूंगी जिसकी समस्या जिम्मेदारी जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन की होगी

liveindia24x7
Author: liveindia24x7