अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया
वार्ड नंबर 34 जिला पंचायत के सामने सड़क के किनारे बने पार्क की रेलिंग और कुर्सी हुई चोरी
सतना सतना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 जिला पंचायत के सामने पूर्व महापौर श्रीमती ममता पांडे और पूर्व पार्षद श्रीमती राधा श्रीवास्तव अपने कार्यकाल में अथक प्रयास से इस महत्वाकांक्षी इस रोड धवारी और प्रेम विहार को जोड़ने वाली बाईपास सड़क बनवाने का संकल्प लिया था तब श्रीमती ममता पांडे जी महापौर थी तब यह प्रेम विहार बाईपास को अपने एमआईसी पास कर बनवाया था और प्रेम विहार और धवारी को जोड़ने वाली सड़क को नगर निगम के बजट से बनवाया गया था और इस रोड को और अधिक सुंदरता लाने के लिए उसे सड़क के किनारे पार्क का भी निर्माण कराया गया था और उसमें पौधों की अधिक सुरक्षा के लिए रेलिंग लगवाई गई थी और बीच-बीच में कुर्सियों को भी लगाया गया था जिससे कि सुबह और शाम महिलाएं और बच्चे और वृद्ध जनों के बैठने के लिए कुर्सी की पर्याप्त लगवाई गई थी परंतु कुछ शरारती तत्वों ने उसे रेलिंग और कुर्सी को चोरी करके ले गए और नगर निगम की हमेशा की तरह उदासीनता के कारण उस पार्क पर ध्यान नहीं दिया गया और ना किसी के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई गई वार्ड के पूर्व पार्षद श्रीमती राधा श्रीवास्तव ने कई बार जिला कलेक्टर नगर निगम कमिश्नर और महापौर से शिकायत की गई परंतुकोई कार्यवाही आज नहीं हुई पूर्व पार्षद राधा श्रीवास्तव ने यह कहा है कि अगर इसमें तत्काल कार्यवाही नहीं की गई तो मैं इसके लिए आंदोलन भी करूंगी जिसकी समस्या जिम्मेदारी जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन की होगी