Live India24x7

एसएसटी दल की बड़ी कार्रवाई, बिलखिरिया जांच नाके पर भोपाल की ओर जा रहे वाहन से जप्त की 22 बोर राइफल

 

 

 

 

रायसेन l भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मप्र विधानसभा निर्वाचन–2023 की घोषणा के साथ ही रायसेन सहित सम्पूर्ण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। रायसेन जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे द्वारा एसएसटी (स्थैतिक निगरानी दल) गठित किए गए हैं, जिनके द्वारा निरंतर जांच की जा रही है। दिनांक 09 अक्टूबर को आचार संहिता लागू होने के उपरांत एसएसटी दल द्वारा सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिलखिरिया पेट्रोल पंप के पास नाके पर रात्रि में चेकिंग के दौरान भोपाल की ओर जाने वाले वाहन क्रमांक mp04ck1066 मारुति स्विफ्ट की जांच की गई। जांच में उक्त वाहन के ड्राइवर जहांगीराबाद भोपाल मोहम्मद शाबिर के पास गाड़ी में 22 बोर राइफल पाई गई जिसका लाइसेंस सम्बन्धित ने प्रस्तुत नही किया। संबंधित द्वारा लाइसेंस, दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने पर एसएसटी दल द्वारा राइफल को जब्त कर खरबई चौकी प्रभारी को सुपुर्द किया गया। साथ ही संबंधित व्यक्ति श्री मोहम्मद शाबिर निवासी जहांगीराबाद भोपाल के विरुद्ध उमरावगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज