श्रष्टि पटैरिया का इंडियन नेवी में हुआ सिलैक्शन बधाइयों का लगा तांता
रिपोर्टर विशाल सिंह जिला पंचायत सदस्य रजनी गौतम ने घर जा कर दी बधाई हरौली ( झांसी ) ग्राम बमनुआ निवासी सृष्टि पटैरिया का इंडियन नेवी में सिलैक्शन होने पर ग्राम और क्षेत्र के लोगों ने उन्हें और परिजनों को बधाई दी है। बड़ी बात यह है कि साधारण परिवार की सृष्टि ने घर पर