Live India24x7

श्रष्टि पटैरिया का इंडियन नेवी में हुआ सिलैक्शन बधाइयों का लगा तांता

रिपोर्टर विशाल सिंह

जिला पंचायत सदस्य रजनी गौतम ने घर जा कर दी बधाई

रौली ( झांसी ) ग्राम बमनुआ निवासी सृष्टि पटैरिया का इंडियन नेवी में सिलैक्शन होने पर ग्राम और क्षेत्र के लोगों ने उन्हें और परिजनों को बधाई दी है। बड़ी बात यह है कि साधारण परिवार की सृष्टि ने घर पर ही रहकर ऑनलाइन क्लास के जरिये ही यह सफलता प्राप्त की है। सृष्टि अपने पिता सत्य प्रकाश पटैरिया की छोटी बेटी है जबकि उसका एक भाई भी है। टहरौली में ही इण्टरमीडिएट करने के बाद उनके पास कहीं बाहर पढ़ाई के लिये जाने की कोई उम्मीद नहीं थी, जबकि सृष्टि में कुछ करने की ललक थी। महीनों उसने घर के एक कमरे को ही अपना जीवन बना लिया था, वो कहती है कि मैं केवल खाना खाने और जरूरी काम के लिये ही कमरे से निकती थी बाकी केवल पढ़ाई ही उसका उद्देश्य बन गया था। आस पड़ोस के लोग परिवार से पूंछते थे कि सृष्टि कहीं बाहर है क्या। आत्म विश्वास औऱ गोविन्द प्रतीक सर की प्रेरणा को वे अपनी सफलता का आधार बतातीं हैं। इंडियन नेवी एस एस आर में चयन होने के बाद उड़ीसा के आईएनएस चिल्का में उन्होंने 4 माह की ट्रेनिंग पूरी की। इसके उपरांत 15 दिन की शिप ट्रेनिंग के लिये उन्हें मुंबई भेजा जाएगा। सृष्टि ने बताया कि एस एस आर की 273 पदों के सापेक्ष 4 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें उसका चयन हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर बघेरा से जिला पंचायत सदस्य रजनी गौतम और सामाजिक कार्यकर्ता आशीष उपाध्याय ने उनके घर जा कर उन्हें बधाई दी है। रजनी गौतम ने कहा कि आप जैसे युवा गांव और देहात क्षेत्र की लड़कियों के लिये प्रेरणा का कार्य करतीं हैं, आप बधाई की पात्र हैं।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज