देवास जिला ब्यूरो चीफ शैलेंद्र पांचाल
आरोपी पर था 10000 का इनाम आरोपीगणो को कन्नौद न्यायालय में पेश किया जहां से पुलिस रिमांड पर भेज दिया है
1.मुख्य आरोपी सहित 5 साथी आरोपी गिरफतार
2. एक दर्जन चोरियौ एवं लुट का खुलासा
3. चोरी लूट की पूरी गैंग का खुलासा
4. गैंग से एक बन्दुक 12 बोर, एक पिस्टल, एक 12 बोर कटटा, सहित एक दर्ज से अधिक धारदार हथियार तलवार चाकू बरामद
5. चोरी/लूट में उपयोग की गई, कई स्थानो से चुराई गई मोटर साईकिले बरामद
6 कन्नौद, खातेगांव, लोहारदा, कांटाफोड में हुई चोरी लूट का खुलासा संबंधित थानों द्वारा पुलिस रिमांड देकर पृथक से करवाई की जावेगी कन्नौद। खातेगांव, कन्नौद, कांटाफोड क्षैत्र में हो रहे संम्पत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आकाश भूरिया को रोकथाम तथा डिटेक्शन हेतु निर्देश दिये गये थे उनके द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमति ज्योति उमठ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कन्नौद तहजीब काजी थाना प्रभारी खातेगाव विक्रांत झांझोट और थाना कन्नौद, खातेगांव की संयुक्त टीम बनाकर जांच प्रारंभ करवाई गई। टीम द्वारा सर्वप्रथम कन्नौद, खातेगांव, कांटाफोड, लोहारदा क्षैत्र में हुइ चोरियो, लूट को श्रेणी बध्द रूप से चिन्हित करते हुये विडियो फुटैज, तकनीकी आधार, मुखबीरी तथा परंपरागत पुलिसिंग के आधार पर पता कर लिया गया कि उक्त चैरिया एवं लूट की घटनाओं में शातिर कुख्यात अपराधी बन्नू उर्फ रमजान का हाथ है और उसके द्वारा द्वारा अपने साथियो के साथ ही क्षेत्र में लगातार वारदातें की जा रही है। उक्त जानकारी के आधार पर उसकी तलाश की जाना प्रारंभ की गई परंतु शातिर गैंग लुक छिपकर वारदाते कर रही थी। बैनर रमजान अपने आपराधिक रिकॉर्ड के कारण तथा पूर्व में शासकीय कर्मियों पर हमले जैसे गंभीर प्रकरणों में लिप्त रहने से क्षेत्र में उसका आतंक बहुत ज्यादा होने से उसकी सूचना जानकारी नहीं मिल पा रही थी इस कारण पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा आरोपी बन्नू उर्फ रमजान पर 10000/- रूपये का इनाम भी घोषित किया गया। दिनांक 08.10.2023 को जानकारी मिली कि गैंग का मुखिया बन्नू उर्फ रमजान 12 बोर बन्दुक लेकर ननासा-टाकलीखेडा बिन्दल सेठ की के्रशर मशीन के पीछे दिखाई दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम थाना प्रभारी कन्नौद, उनि राहुल रावत, आर. 906 राजेन्द्र, आर. 800 विशाल, आर. 787 बालकृष्ण छापे, एनसीसी के रोहित तथा विजय द्वारा घेराबन्दी की गई पुलिस टीम की आहट पाकर उसके मोटर सायकिल से भागने का प्रयत्न किया परंतु पुलिस टीम की घेराबन्दी से वह नही भाग पाया और मोटर साईकिल से गिरते पडते उसके पकड लिया गया। गिरने पढ़ने से आरोपी को हाथ और पैर में चोट आ गई आरोपी बन्नू उर्फ राजमान के पास से 12 बोर की बन्दुक तथा मोटर साईकिल मिली जो पूछताछ पर उसने बंदूक और मोटरसाइकिल नसरुल्लागंज क्षेत्र से चोरी कर अपने पास रखना स्वीकार किया साथ ही बताया कि उसने -अपने साथियो के साथ कन्नौद के नीमखेडा में तीन-चार घरो में चोरी का प्रयास, अजनास में घर, दुकान में चोरिया तथा अजनास, धायली रोड पर एक व्यक्ति को घायल कर उसका बैग लूटना स्वीकार किया, कुछ समय पूर्व कांटाफोड, लोहारदा में दुकान में चोरी करना भी कबुल किया। आरोपी की निशादेही पर कन्नौद, खातेगाव संयुक्त टीम द्वारा आरोपी के साथी राजु उर्फ रियाजुददीन पिता रहीश खां निवासी टाकलीखेडा, सादिक पिता मोहम्मद हनीफ खां निवासी टाकलीखेडा, शाहरूख पिता परवेज निवासी टाकलीखेडा को गिरफतार किया गया पुलिस टीम को जानकारी मिली कि उक्त गैंग की संरक्षण, सहायता टाकलीखेडा के रहमान पिता रोशन द्वारा की जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से एक 12 बोर कटटा व घर से एक दर्जन से अधिक धारदार हथियार तलवार, धारिया, फालिये, चाकु बरामद किये गये। गैंग के मुखिया बन्नू उर्फ रमजान को शरण देने और उसे शराब उपलब्ध कराने वाले ग्राम टाकली खेड़ा के राजा पिता बद्री प्रसाद कच्छावा निवासी टाकली खेड़ा को उसके कब्जे से अवैध शराब कितने 56 लीटर जप्त होने से गिरफ्तार किया गया आरोपीगंज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है संबंधित थानों को भी सूचित किया गया है जिनके द्वारा प्रथक से पुलिस रिमांड लिया जाकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी उपरोक्त चोरी एवं लूट के खुलासा करने में एसडीओपी कन्नौद श्रीमती ज्योति उम्मत बघेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक तहजीब काजी थाना प्रभारी कन्नौद निरीक्षक विक्रांत झंझोट थाना प्रभारी खातेगांव उप निरीक्षक राहुल रावत तरुण बोर्ड के भगवत सिंह भिलाला सहायक उप निरीक्षक गणेश बिश्नोई प्रधान आरक्षक अशोक जोसवाल जितेंद्र तोमर रविंद्र तोमर आरक्षक बालकृष्ण छापे आनंद जाट राजेंद्र लोकेंद्र योगेंद्र जितेंद्र राजकुमार निकेतन अजय और वहां पर खातेगांव रविंद्र तथा एनसीसी कैडेट विजय और रोहित का महत्वपूर्ण योगदान रहा।आरोपीगणो को कन्नौद न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है