चीफ ब्यूरो रीवा।। रावेंद्र तिवारी की रिपोर्ट।।
रीवा जिले में विधानसभा आम चुनाव-2023 हेतू जिले कि कुल 8 विधानसभा सीटों में अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन कि प्रक्रिया 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच पूरी कर ली गई है,जिसमे आठो विधानसभा सीटों में अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए कुल नामांकन कि जानकारी इस प्रकार से हैं
रीवा जिले कि…
1. सिरमौर- 68 : विधानसभा सीट में कुल 20 फार्म भरे गए हैं।
2. सेमरिया- 69 : विधानसभा सीट में कुल 25 फार्म भरे गए हैं।
3. त्योंथर- 70 : विधानसभा सीट में कुल 24 फार्म भरे गए हैं।
4. मऊगंज- 71 : विधानसभा सीट कि तो यहां से कुल 15 फार्म भरे गए हैं।
5. देवतालाब- 72 : विधानसभा सीट में कुल 25 अभ्यर्थियों ने फार्म भरे हैं।
6. मनगवा- 73 : विधानसभा सीट में कुल 18 फार्म भरे गए हैं
7. रीवा- 74 : विधानसभा सीट में कुल 22 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
8. गुढ़- 75 : pविधानसभा सीट में कुल 27 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन फार्म भरे गए है। आज 31 अक्टूबर को कुल भरे गए नामांकन कि स्कूटनी कि जाएगी।
2 नवम्बर को अभ्यर्थी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे,
इसके बाद 17 नवम्बर को रीवा जिले कि आठो विधानसभा सीट में मतदान होगा।