Live India24x7

तुम्हारे खिलाफ दिल्ली में दर्ज है मामला, तुम्हे 6 घंटे डिजिटल अरेस्ट किया जाता है …

रीवा (Rewa Crime)। शहरी क्षेत्र में डेढ़ महीने में दूसरी बार डिजिटल अरेस्ट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस बार एक व्यापारी से डरा धमका कर 10.73 लाख रुपये वसूल लिया गया है। व्यापारी की शिकायत पर समान थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

फर्जी एफआईआर के नाम पर डरा-धमकाकर वीडियो कॉल

पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के नेहरू नगर निवासी व्यापारी नितिन वर्मा को ठगों ने पहले ऑनलाइन वर्क और फिर फर्जी एफआईआर के नाम पर डरा-धमकाकर वीडियो कॉल कर 6 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा बाद में उससे रुपये ऐंठ लिए। बदमाशों ने दो बार में 10.73 लाख रुपये की ठगी व्यापारी से की। समान पुलिस जांच में जुटी हुई है।

आपके खिलाफ दिल्ली में दर्ज है मामला

​​​​​​पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि नितिन वर्मा के मोबाइल पर 10 नवम्बर को सुबह 8 बजे कॉल आया। कहा गया कि दो घंटे में आपकी मोबाइल सेवा बंद हो जाएगी। अधिक जानकारी के लिए कस्टमर केयर में नम्बर कनेक्ट कर रहा हूं।

आपके पास जितने भी खाते हैं, उसे सेफ कस्टडी में सलेंडर कर दें

  • 180 करोड़ की नशीली सामग्री के लिए बैंक खातों की जांच करनी है।
  • आपके पास जितने भी खाते हैं, उसे सेफ कस्टडी में सलेंडर कर दें।
  • उनकी बातों में आकर व्यापारी ने 99 हजार 38 हजार रुपये दे दिए।
  • 12 हजार रुपये बैंक आफ महाराष्ट्र के खाते में ट्रांसफर कर दिए।
  • वीडियो कॉल करने वाले ने कहा-आप किसी से बात नहीं कर सकते।
  • स्थान पर बैठे रहे। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक डिजिटल अरेस्ट रहे।

आपके आधार कार्ड से बैंक खाता खोला गया था

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कॉल ट्रांसफर करने पर दूसरी तरफ बैठे व्यक्ति ने बताया कि आपके खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज हुई है। आपके आधार कार्ड से बैंक खाता खोला गया था, जिससे 180 करोड़ की नशीली सामग्री खरीदी गई है।

पुरानी रकम वापस करने के नाम पर 38,800 और 4 लाख रुपये जमा करवाए

पीड़ित ने जब रुपये वापस मांगे तो टास्क पूरा करने को बोला गया। फिर पुरानी रकम वापस करने के नाम पर 38,800 और 4 लाख रुपये जमा करवाए। पीड़ित ने दूसरे दिन परिजनों को जिसकी जानकारी दी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज