लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट- आज दिनांक 16दिसंबर 2024 को ग्राम पंचायत ओरा मे p d a जन चौपाल में पहुंचे बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता मान सिंह पटेल ने वर्तमान भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जमकर सराहना करते हुए कहा समाजवादी पार्टी का चरित्र विकासवादी है पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सोच दलित पिछड़ा आदिवासी और महिलाओं के उत्थान एवं मुख्य धारा में लाने की रही है समाजवादी सरकार के समय जनपद में 84 हजार गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन प्रदान की जा रही थी वहीं राजापुर में तहसील एवं मानिकपुर में तहसील सहित राजापुर स्थित यमुना नदी पर विशाल पुल सहित कहेटा का पुल लोहदा का पुल साईपुर का पुल कनकोटा का पुल अगरहुंडा का पुल निर्माण कराकर आम जनता को सुविधा और जनपद में विकास की धारा को तेज करने का काम किया था जनपद मुख्यालय में ओवर ब्रिज हवाई पट्टी अंतरराज्यीय बस अड्डा और उत्तर प्रदेश का पहला रोप वे जो लक्ष्मण पहाड़ी पर स्थित है विकास की गाथा सुन रहा है किसानों की सुविधा के लिए हर न्याय पंचायत पर मंडी और जनपद बिजली कटौती से पूर्णतया मुक्त था यह सब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सोच का नतीजा है वही वही वर्तमान की भाजपा सरकार सिर्फ जुमले सुना रही है विकास कार्यों से उसका कोई लेना-देना नहीं है भाजपा सरकार की नीतियों की वजह से महंगाई चरम पर है बेरोजगारी उच्चतर स्तर को पार कर गई बच्चियों और महिलाएं सुरक्षित हैं कानून व्यवस्था ध्वस्त है और दलित पिछड़ा आदिवासियों का आरक्षण लूटा जा रहा है। जन चौपाल में जिला प्रवक्ता सुभाष पटेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सोच डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के सपनों का भारत बनाने की है जहां समता हो समानता हो संपन्नता हो और विकास पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे । आरएसएस और भाजपा की सोच संविधान विरोधी है। आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी के कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है उसका एजेंडा स्पष्ट है चंद पूंजी पत्तियों का विकास। दलित पिछड़ा और अल्पसंख्यक भाई इस देश को बनाने वाले हैं और अब उन्हीं को इस देश को बचाना होगा । बैठक में विधानसभा अध्यक्ष राजा बाबू यादव और जिला सचिव आत्माराम यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किया श्रवण कुमार यादव.