लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : आज 17 जनवरी को राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर में गुरु गोविन्द सिंह जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड, अंजालिका प्रियदर्शिनी ने दीप प्रज्ज्वलित व चित्र पर माल्यार्पण कर किया योगाचार्य संजय कुमार ने सभी संवासियो को गुरू बन्दना के साथ गुरु गोविन्द सिंह के आदर्शों वचनो के साथ जीवन में उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने के लिये कहा। प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड अंजालिका प्रियदर्शनी ने सभी संवासियो को गुरु गोविन्द सिंह के जन्म के महत्व पर प्रकाश डाला । अंत में सहायक अधीक्षक वीर सिंह, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड शिवशंकर त्रिपाठी, अर्चना श्रीवास्तव अंजना परामर्श दाता दीपक शर्मा, अमोद कुमार पटेल आदि उपस्थित रहे।