ब्यूरो चीफ विजेंद्र रोकड़े
खरगोन – झिरन्या नेत्र बसंत नगर अग्रवाल आज जनपद पंचायत झिरनिया की ग्राम पंचायत बलखड़ एवं साइन खेड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगमन हुआ साइन खेड़ा सरपंच श्रीमती कामिनी बाई भाई राम उप सरपंच उप सरपंच श्रीमती बरकी बाई राइजिंग पूर्व सरपंच अनार पटेल एवं श्रीमती सावित्रीबाई गंगाराम पटेल ग्राम पटेल प्रहलाद पटेल सामाजिक कार्यकर्ता जितेन सिंह तोमर की उपस्थिति में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्या अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया सर्व प्रथम कृषि विभाग के बि टी एम नामदेव स्वास्थ विभाग के डॉक्टर उमेन्द्र रावत सहकारिता कि शांतिलाल पाटीदार ने शासन कि चल रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने कि अपील कि झिरनिया तहसील मुख्यालय से मात्र 7 k.m. दूर के ग्राम बलखड़ साईखेड़ा पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में एक भी विभाग का कोई जवाबदार कर्मचारी नहीं पंहुचा मात्र मैदानी कर्मचारी उपस्थित रहे वहीं दूसरी ओर संकल्प यात्रा में भाजपा के नेता गण भी नदारद रहे पहाड़ी अन्चल की ग्राम पंचायत मे जब संकल्प यात्रा पहुंची तो उसमें न् तो अधिकारी पहुंचे ना हि भाजपा के जवाबदार नेता गण आखिर क्यूँ नहीं पंहुचे इस बात कि जन चचा हे