बदनावर ,महेंद्र जायसवाल
बदनावर , जालोद खेता पंचायत अंतर्गत आज अक्षत क्लाश वितरण करके राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए संदेश दिया गया कोटेश्वर धाम में सभी धार्मिक कार्यकर्ताओं उपसरपंच मोहन मुनिया , अनेक लोगों ने मिलकर अयोध्या से आए संदेश को हर घर जाकर अक्षत ,पीले चावल देकर अयोध्या के संदेश को पहुंचाया इस अवसर पर संत श्री भुवनेश्वर मंगल महाराज का स्वागत किया गया विष्णु भारती गेंदालाल गोबा महेश आदी ग्रामीण उपस्थित थे