लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र,अयोध्या में भगवान रामलला की मूर्ति स्थापना(प्राण प्रतिष्ठा) कार्यक्रम व 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के ग्रामों में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। समिति के सदस्यों को बताया गया अपने गांव में सक्रिय रहे ताकि किसी भी प्रकार अपराधिक गतिविधि पर नजर रखी जा सके। साथ ही अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस से त्वरित समन्वय स्थापित करने हेतु कहा गया।
बैठक के दौरान ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।