लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट अरूण कुमार सिंह द्वारा थाना पहाड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। एसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान कार्यालय में रजिस्टरों का अवलोकन कर अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया गया तथा थाना परिसर में भ्रमण कर, महिला हेल्प डेस्क, विवेचना कक्ष, आरक्षी बैरिक, भोजनालय एवं आवासीय परिसर का निरीक्षण कर सम्बन्धित को साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया । तत्पश्चात एसपी द्वारा थाना परिसर में निर्माणाधीन आवासीय बिल्डिंग का निरीक्षण कर निर्माणदायी संस्था के ठेकेदार को निर्माण कार्या शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु कहा गया ।इस दौरान क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्यामप्रताप पटेल, पीआरओ प्रदीप पाल तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।