Live India24x7

Search
Close this search box.

जननायक कर्पूरी ठाकुर को बसपाइयों न किया याद

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती जिला कार्यालय कर्वी में मनाई गई । बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। जिलाध्यक्ष ऐडवोकेट शिवबाबू वर्मा ने कर्पूरी ठाकुर को शोसितों और गरीबों का मसीहा बताते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर लंबे समय तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे। कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में सबसे पहले पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण लागू किया उन्होंने जीवन भर समाज के पिछड़े लोगो, गरीबों और गांव के लिए कार्य किया, लेकिन आज ऐसा नहीं हो रहा है नगर अध्यक्ष कर्वी राजेश कुमार रैकवार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़े वर्ग में चेतना जगाने का कार्य किया। कपूरी ठाकुर ईमानदार और चरित्रवान राजनीतिक थे। दो बार मुख्यमंत्री रहने के बावजूद भी उनके पास अपना मकान नहीं था,, बीएसपी जिला महासचिव गया प्रसाद सविता ने कहा कि बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे। कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में सबसे पहले पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण लागू किया। उन्होंने जीवन भर समाज के पिछड़े लोगो, गरीबों और गांव के लिए कार्य किया, लेकिन आज ऐसा नहीं हो रहा है। कपूरी ठाकुर ईमानदार और चरित्रवान राजनीतिक थे। हमारी नेता बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा है कि।बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे देश के ऐसे महान व्यक्तित्व कर्पूरी ठाकुर को देर से ही सही अब भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करने के केन्द्र सरकार के फैसले का स्वागत. देश के इस सर्वोच्च नागरकि सम्मान के लिए उनके परिवार व सभी अनुयाइयों आदि को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं बसपा चीफ ने मांग की है कि इसी प्रकार दलितों एवं अन्य उपेक्षितों को आत्म-सम्मान के साथ जीने व उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए बीएसपी के जन्मदाता एवं संस्थापक कांशीराम का योगदान ऐतिहासिक व अविस्मरणीय है, जिन्हें करोड़ों लोगों की चाहत अनुसार भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित करना जरूरी इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष एड शिवबाबू वर्मा ने की। इस कार्यक्रम में एडवोकेट कौशलेंद्र कुमार , ऐडवोकेट अवधेश बक्शी , राजेश रैकवार , मीरा भारती सदस्य जिला पंचायत चित्रकूट, संजय सिंह पटेल , मोहित सिंह पटेल , प्रकाश चंद्र दिनेश , श्यामलाल रैकवार , गया प्रसाद सविता , शैलेंद्र सविता , सोनपाल वर्मा , धर्मेंद्र कुमार भास्कर , सुखराज प्रजापति , गंगा प्रसाद , हेमराज सविता , राजेंद्र वर्मा , बसंतलाल , सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7