Live India24x7

Search
Close this search box.

चिराखान मे हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस

धार ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा 

चिराखान 75 वा गणतंत्र दिवस नगर समेत पूरे अंचल में हर्षोल्लास से मनाया गया। शासकीय हाई स्कूल प्रांगण में मुख्य समारोह हुआ। जिसमें सरपंच कालुराम भाभर मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित रहें। 26 जनवरी के अवसर पर धूमधाम से तिरंगा यात्रा भी निकल गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्कुली बच्चे एवं युवा शामिल हुए। यहां शासकीय हाई स्कूल, माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय के बच्चे एकत्रित हुए तथा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इसके पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। इसके पहले पंचायत भवन मे सरपंच कालुराम भाभर ने झंडा वंदन एवं प्राथमिक विद्यालय मे प्रधानाध्यापक रामलाल पाल, व हाई स्कूल में प्राचार्य करण सिंह मुर्वेज ने झंडा वंदन किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव मुकेश निगम, रोजगार सहायक पप्पु लाल यादव,सीएचओ शिल्पा बैरागी,माणकलाल विश्वकर्मा,अखिलेश जायसवाल,परमेश्वर जायसवाल,रमेश चौहान,खेमचन्द जायसवाल,शिक्षकगण सत्यनारायण पाटीदार, चंपालाल वास्कले, श्रीमती मंजुला सुरागे ,श्रीमती मेनका चौहान, श्रीमती योगिता विस्पुते, रतन सिंह कटारे, भेरुलाल मालवीय,नंदकिशोर शर्मा,राजु भाभर,एवं कंप्यूटर ऑपरेटर संजय परमार उपस्थित थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज