Live India24x7

बिंदु बना हत्याकांड का नही लगा सुराग: कुछ संदिग्धों से पुलिस कर रही पूछताछ,

बदनावर, महेंद्र जायसवाल

कानवन थाना क्षेत्र के ग्राम शेरगढ़ में स्कूल के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या के बाद आज पांचवे दिन तक हमलावरों का पता नहीं चला है। हमलावर कौन थे और हत्या किन कारणों से की गई। इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। इस काम में क्राइम ब्रांच की भी मदद ली जा रही है गुरुवार शाम को मानस स्कूल शेरगढ़ का कर्मचारी बिंदुसिंह राठौर उर्फ बिंदु बना स्कूल से मोटरसाइकिल से शाम को अपने घर कोद जा रहे थे। इसी दौरान स्कूल से कुछ दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चला दी। गोलीकांड में बिंदुसिंह को दो गोली लगी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। इस मामले में करणी सेना ने भी विरोध कर हत्यारो को पकड़ने की मांग की थी। चार दिन बीतने के बाद आज पांचवे दिन भी उक्त सनसनीखोज जघन्य हत्याकांड का खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि पुलिस परिजनों, स्कूल के स्टाफ सदस्यों , करीबी रिश्तेदारों एवं उसके मित्रों से कई पहलुओं पर बिंदुवार पूछताछ कर रही है। इस मामले में कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। किंतु अभी तक पुख्ता सुराग नहीं लग पाया है इस संबंध में कानवन थाना प्रभारी रामसिंह राठौड़ ने बताया कि अभी अलग-अलग लोगों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है तथा सुराग निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हत्याकांड में कई संदिग्धों पर भी नजर रखकर पूछताछ कर रहे है। उधर धार एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हत्याकांड को लेकर पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस को कुछ क्यु मिले हैं। जल्द हत्यारे पकड़े जाएंगे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज