Live India24x7

Search
Close this search box.

सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप एक फरवरी से

धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा  

धार, 29 जनवरी 2024/ भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद् नई दिल्ली व भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत एवं म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से एस.आई.एस. के संयुक्त तत्वावधान में धार जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु भर्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सिक्योरिटी स्किल काउन्सिलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा एक फरवरी को जनपद पंचायत कुक्षी, 2 फरवरी को जनपद पंचायत गंधवानी, 5 फरवरी को जनपद पंचायत धरमपुरी, 6 फरवरी को जनपद पंचायत मनावर, 7 फरवरी को जनपद पंचायत सरदारपुर, 8 फरवरी को को जनपद पंचायत नालछा, 12 फरवरी को जनपद पंचायत बदनावर तथा 13 फरवरी को जनपद पंचायत धार में भर्ती केम्प का आयोजन प्रातः 11.00 बजे से शाम 3 बजे तक किया जावेंगा। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com  पर प्राप्त की जा सकती है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7