Live India24x7

भर्ती केम्प में 15 युवा चयनित

 धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा   

धार दो फरवरी 2024/भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई  दिल्ली व भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत एवं मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन धार के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड के द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार नव युवकों को सुरक्षा सैनिक के पद पर भर्ती कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जनपद पंचायत गंधवानी मे भर्ती  कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 32 शिक्षित बेरोजगार अभ्यार्थियों ने पंजीयन करवाया, जिसमें से एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार  के मापदंड के अनुसार 15 यूवाओं का चयन किया गया। श्री कुमार ने बताया कि चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की नोकरी दी जाएगी। जिसमें औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे धार का किला, दिल्ली का लाल किला, ग्वालियर का किला, झांसी का किला, खजुराहो का मंदिर, सांची स्तूप, आगरा का ताजमहल, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि है  कमांडेंट नीमच महिपाल सिंह ने बताया अगला कैंप 5 फरवरी कोजनपद पंचायत धरमपुरी, 6 फरवरी को जनपद पंचायत मनावर, 7 फरवरी को जनपद पंचायत सरदारपुर, 8 फरवरी को जनपद पंचायत नालछा, 12 फरवरी को जनपद पंचायत बदनावर एवं  13 जनपद पंचायत धार में प्रातः 11 से कैंप आयोजित किये जायेंगे। इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, उचाई 168 सेंटीमीटर हो, वे उक्त स्थानों में उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com  पर या मोबाइल नंबर 9079850906 पर सम्पर्क कर सकते है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7