Live India24x7

वनाधिकारियों की सह से वनभूमि पर अवैध कब्जा कर बना रहे घर एवम् काट रहे हरे भरे पेड़

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम इटवा में वन विभाग के रहमों करम पर व्यक्ति ने वन विभाग के ही जमीन में कब्जा कर बनाया घर चित्रकूट जनपद के रैपुरा थाना अंतर्गत इटवा गांव का है जहां रामकेश पुत्र भोंडा द्वारा वन विभाग के अधिकारियों से गांठ कर गहवर पहाड़ में आनंदी देवी के पास वन विभाग की जमीन में अवैध रूप से कब्जा कर मकान निर्माण करवा रहा है साथ ही रामकेश द्वारा वन क्षेत्र में लगे पेड़ को वन विभाग की अनुमति लिए बिना ही काट रहा है वही इस पूरे मामले में वन विभाग रामकेश के ऊपर अपनी कृपा दृष्टि बरसाते हुए मौन व्रत धारण किए हुए हैं अब देखना यह है कि अवैध कब्जा हटवा कर हरे भरे पेड़ को काटने की कार्यवाही होती है या फिर मोटी रकम लेकर मामले में लीपा पोती कर वहीं समाप्त कर दिया जायेगा

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज