Live India24x7

विद्यालय मरम्मत में ठेकेदार द्वारा की जा रही अनियमितता

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट /कर्वी:ग्राम पंचायत रैपुरवा माफी के हरिजन पुरवा में प्राथमिक विद्यालय हरिजन पुरवा में हो रहे विद्यालय के मरम्मत में घोर लापरवाही बरती जा रही है ,विद्यालय की मरम्मत में प्रयोग किए जाने वाली सामग्री घटिया/मानक विहीन कार्य किया जा रहा है ,मुख्य विकास अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में लवकुश श्रीवास ने बताया कि हरिजन पुरवा में बने विद्यालय में काम कर रहे ठेकेदार /ग्राम प्रधान द्वारा मनमाने तरीके से काम करवाया जा रहा है ,विद्यालय में ऊंच नीच खुले खडंजा वा खुले गड्ढों से कभी भी बच्चों के साथ दुर्घटना हो सकती है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विद्यालय के सौंदरी करण के लिए लाखों रुपए खर्च करती है वही ऐसे ठेकेदार सरकार की छवि धूममिलकर अपनी कमाई पर लगे हुए हैं, ऐसे ठेकेदार के ऊपर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ,जो आगे ऐसी घटिया कार्यों को अंजाम न दे सके। और सरकार की छवि धूमिल न हो।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज