Live India24x7

Search
Close this search box.

समाज अध्यक्ष नहीं होने दे रहा संतानों का विवाह थाना प्रभारी के नाम सौपा ज्ञापन न्याय की लगाई गुहार

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ पीयूष कुमार झारिया

 वी ओ – डिंडोरी जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत धनुआ सागर के ग्रामीण महिला पुरुष युवा युवती एवं बच्चे डिंडोरी कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने कोतवाली में पदस्थ अधिकारियों को अपनी आप में बीती सुनाई और कहा कि लगभग डेढ़ सौ वर्षो से राठौर समाज से उन्हें समाज के मुखिया द्वारा बहिष्कृत करके रखा गया है बहिष्कृत होने से परिवार के 170 महिला पुरुष युवा युवती बच्चे मानसिक प्रताड़ना का सामना कर रहे हैं समाज में बिहारी के परिवार को सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों सहित अन्य कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं किया जाता और ना ही बिहारी के घर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में समाज का कोई भी व्यक्ति उपस्थित नही होता है समाज के मुखियाओं द्वारा बिहारी राठौर वह उसके परिवार के सैकड़ो लोगों से समाज जनों के द्वारा दुर्व्यवहार डेढ़ सौ वर्षो से निरंतर किया जा रहा है जबकि पीड़ित परिवार के द्वारा हर बार समाज के मुखियाओं द्वारा निर्धारित किए गए दंड का सामना समाज से बहिष्कृत परिवार के द्वारा किया गया है अनेकों बार समाज में मिलने के लिए बैठक लगाई गई लेकिन अपने रसूख का दम दिखाने वाले समाज के ठेकेदारों ने बहिष्कृत परिवार को समाज में मिलान नहीं होने दि हर बार समाज के ठेकेदार द्वारा पीड़ित परिवार को समाज के बीच में बुलाकर अपमानित किया जाता रहा है ऐसे आरोप समाज के अध्यक्ष सहित अन्य के ऊपर लगे हैं शिकायतकर्ता बिहारी बल्द कोदूसिंह निवासी धनुआसागर के द्वारा शिकायत पत्र में उल्लेखित किया है कि समाज के मुखिया राम प्रभा पाराशर उर्फ चंदू समनापुर निवासी कृष्ण परमार मडिया रास निवासी सहित अन्य के ऊपर लिखित शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7