Live India24x7

जिले मे अवैध रूप से संचालित फटाका फेक्ट्री एवं अन्य विस्फोटक सामग्री का भण्डारण किया जा रहा हो तो सूचित करे

 धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा       

धारा, 6 फरवरी 2024 / अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री अश्विनी कुमार रावत ने बताया कि धार जिले में अवैध रूप से संचालित फटाका फेक्ट्री एवं अन्य विस्फोटक ऐसी कोई घटना घटित न हो को दृष्टिगत रखते हुए अवैध रूप से संचालित फटाका फेक्ट्री/ एवं अन्य विस्फोटक सामग्री का भण्डारण किया जा रहा हो तो कलेक्टर कार्यालय के दूरभाष कमांक 07292-234702, एवं 07292-222703 तथा संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को तत्काल सूचित करे। ताकि अवैध रूप से संचालित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जा सके। ज्ञात हो कि जिला  हरदा में स्थित फटाका फेक्ट्री में विस्फोटक होने से कई व्यक्तियों की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु/घायल हुए है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज