Live India24x7

गेस्ट हाउस में कमरे केअंदर अज्ञात कारणों के चलते पुलिस कर्मी फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस जांच के जुटी

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट :जनपद के कर्वी रेलवे स्टेशन के सामने श्री गणेश गेस्ट हाउस का है जहां गेस्ट हाउस में बने कमरे के अंदर अज्ञात कारणों के चलते वीरेंद्र यादव नाम के पुलिसकर्मी ने कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वहीं वीरेंद्र यादव पुलिसकर्मी की पत्नी जो किराए के मकान पर कहीं और रहती थी जो मंगलवार को लगभग साढ़े बारह बजे अचानक गेस्ट हाउस पहुंची तो देखा की कमरा अंदर से बंद है और वीरेंद्र पंखे में मफलर का फंदा लगाकर फांसी पर लटक रहा है तभी उसने एक वीरेंद्र नाम के युवक को बुलवाकर कमरे का शीशा तुड़वाया और घटना की सूचना गेस्ट हाउस मैनेजर को दी है जहां मामले की जानकारी मैनेजर द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई है जहां सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुड़ गई है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7