Live India24x7

यातायात प्रभारी ने टैम्पो, ई-रिक्शा चालकों से मौनी अमावस्या मेले के सम्बन्ध में वार्ता की

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट :  पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में आगामी मौनी अमावस्या मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात  राज कमल के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 08.02.2024 को यातायात प्रभारी शैलेन्द्र सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन के पास टैम्पो एवं ई-रिक्शा चालकों के साथ मौनी अमावास्या के सम्बन्ध में आवश्यक वार्ता की गयी । इस दौरान यातायात प्रभारी द्वारा चालकों को बताया गया कि निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियों को वाहन पर न बैठायें, पायदान या छत पर यात्रियों को न बैठायें, मादक द्रव्य का सेवन करके वाहन न चलाये, यात्रियों को बैठाते एवं उतारते समय वाहन को सड़क के किनारे खड़ा करें, श्रद्धालुओं से निर्धारित किराया ही लें तथा श्रद्धालुओं से शिष्य व्यवहार करें ।
liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज