जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू
कानपुर देहात राजपुर कस्बे के नई बस्ती में घर की छत पर खेलते समय तीन साल की मासूम नीचे गिर गई। गंभीर हालत में परिजन उसे लेकर राजपुर अस्पताल पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया नई बस्ती निवासी इश्तिकार की तीन साल का बेटी अनाया शुक्रवार को अपने घर की छत पर खेल रही थी तभी खेलते-खेलते अचानक वह छत के किनारे चली गई और नीचे गिर कर घायल हो गई परिवार के लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर राजपुर अस्पताल पहुंचे। जहाँ डाक्टर शिवकुमार ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मासूम को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इधर बच्ची की गंभीर हालत देख 108 एंबुलेंस चालक अनुज कुमार और एमटी आनंद कुमार ने आनन फानन में रेफर की कागजी कार्यवाही पूरी कर 40 मिनट में बच्ची को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और बच्ची को इमरजेंसी वार्ड में एडमिड करवाकर उपचार शुरू कराया। एंबुलेंस कर्मियों को तत्परता से मासूम की जान बच गई।