लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र चौहान
बड़वानी 12 फरवरी 2024/ जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी मे समय सीमा बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाईन के शिकायत प्रकरणों एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। साथ ही समस्त जिला अधिकारियों एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को शिकायतकर्ताओं से स्वयं बात कर प्रकरणों के तीव्र निराकरण एवं गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए इस दौरान बैठक में राजस्व महाभियान के तहत नक्शा तरमीम, सीमांकन, बटवारा, ग्राउण्ड ट्रूथिंग व आरसीएमएस प्रकरणों पर अधिक ध्यान देकर निराकरण जल्द से जल्द किया जाए । बैठक में सीएम हेल्पलाइन से सबंधित सी एवं डी ग्रेड वाले विभागों को ओर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया । आगनवाड़ी एवं शालाओं मे जल जीवन मिशन के कार्यों में गति लाने की जरूरत की बात कही। एनआरसी केन्द्र में भर्ती बच्चों के कम ठहराव अवधि होने का कारण पूछा, साथ ही राजस्व, खनिज, आबकारी, पंजीयन व स्टाप विभागों से राजस्व वसूली की जानकारी भी ली जिले में सिकलीगर समाज के लोगो के सर्वे के कार्यों की जानकारी भी ली। साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं आदि आदर्श ग्राम योजना, समाधान आनलाइन, वन अधिकार के लम्बित प्रकरणो, कक्षा 10वी एवं 12वी की बोर्ड परीक्षाओं आदि की समीक्षा की। बैठक मे अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे ।