Live India24x7

रनिया पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा पांच युवक गिरफ्तार

जिला संवाददाता लाइव इंडिया शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात 20 फरवरी रनिया थाना व सर्विलांस टीम पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर पांच युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा उनके पास से चोरी किया गया माल व एक मिनी ट्रक बरामद किया गया कानपुर देहात में 3 दिन पहले रनिया की बसुमेट प्लास्टिक फैक्ट्री से प्लास्टिक का दाना चोरी हो गया था रनिया थाने की पुलिस व सर्विलांस टीम मामले की जांच में जुटी जांच में चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में कुछ नाम प्रकाश में आए तो पुलिस ने प्रकाश में आए लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी वहीं थाना प्रभारी महेंद्र पटेल ने बताया की मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किदवई नगर कानपुर से हृदयपुर गजनेर के आनंद यादव उर्फ भूरा,वही के रोहित यादव उर्फ सिंघम,वीर बहादुर यादव भगवंतपुर घाटमपुर के सुमित यादव, जूही ओ ब्लॉक कानपुर के अंकित गुप्ता को गिरफ्तार किया,गिरफ्तार किया गया आनंद फैक्ट्री में काम करता था इससे उसे माल का पता था उसने सुमित रोहित व वीर बहादुर संग मिलकर 508 बोरी चोरी की थी उन लोगों ने चोरी किया माल अंकित गुप्ता को बेचा था वहीं थाना प्रभारी रनिया महेंद्र पटेल ने बताया कि चोरी घटना खुलासा कर दिया गया है सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया बरामद मिनी ट्रक को सीज किया गया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज