Live India24x7

Search
Close this search box.

हम किसी को जीवन नही दे सकते लेकिन रक्तदान कर जान जरूर बचा सकते है: श्री चौहान जिला खनिज अधिकारी के जन्मदिन पर 60 लोगो ने किया रक्तदान

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र चौहान

खरगोन। जिला खनिज अधिकारी सावन चौहान का जन्मदिन मंगलवार को सामाजिक सरोकार दिवस के रूप में मनाया गया। जैतापुर परसाई कालोनी स्थित रक्षा हॉस्पिटल में जिला अस्पताल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में खनिज अधिकारी श्री चौहान, विभाग के अन्य अधिकारी- कर्मचारियों के साथ ही खनिज एसोसिएशन से जुड़े रेत, गिट्टी खदानों के संचालको, कर्मचारियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. हेमेंद्र मुछाला, लेब टेक्नीशियन सचिन चौहान ने बताया सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित शिविर में 60 यूनिट रक्तदान हुआ है। बड़े हाल में आयोजित शिविर के दौरान परिसर को गुब्बारों से सजाया गया था। परिसर में ही केक काटकर जन्मदिन की खुशी मनाई गई। अस्पताल यूनिट ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। खनिज अधिकारी चौहान ने बताया की रक्त ऐसी चीज है जिसे बनाया नही जा सकता, लेकिन हमारे शरीर से दान कर दुसरो का जीवन जरूर बचा सकते है। मुझे खुशी है कि मेरे जन्मदिन पर मेने खुद ओर मुझसे जुड़े लोगों ने आगे आकर रक्तदान किया है, यह रक्त किसी की जान बचाने के काम आएगा, जिससे उन मरीजों और उनके परिजनों की दुआएं और अशीष रक्तदाताओं के साथ-साथ मुझे भी मिलेंगी। उनकी दुआएं सभी रक्तदाताओं और मुझे नई ऊर्जा और ताकत देती रहेगी। शिविर में डॉ. हितेश मुजाल्दे ने खनिज अधिकारी और एसोसिएशन सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए, इससे किसी तरह की कमजोरी नही होती, हमारा खून दोबारा बन जाता है। श्री चौहान ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का जो आयोजन किया है वह सराहनीय कार्य है। इनके द्वारा दिए गए रक्त से न केवल दुर्घटना में घायल, बल्कि गर्भवती महिला, सिकलसेल पीड़ित का जीवन बचाने में मदद करेगा, वर्तमान में सिकलसेल पीड़ितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन करना होगा ताकि किसी भी मरीज की जान रक्त की कमी से न जाए। इस दौरान खनिज अधिकारी प्रियंका अजनारे, रीना पाठक सहित खनिज स्टॉफ मौजूद था।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7